
नोएडा। उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही कानून व्यवस्था की बात को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन वह माफिया अपराधी और बदमाशों के हौसले अब भी पूरी तरह बुलंद है।
ताजा मामला नोएडा स्थित नागेश्वर महादेव आश्रम का है जिसके वयोवृद्ध महंत से बदमाश ना केवल रंगदारी मांग रहे हैं बल्कि नहीं देने पर आश्रम तुरंत छोड़ देने की चेतावनी दे रहे हैं। इस संबंध में स्वामी नागेंद्र गिरी का कहना है कि देश के बहुत से आपराधिक किस्म के लोग आश्रम की जमीन हड़पना चाहते हैं और वह मुझे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं। अपराधी मुझे रास्ते से हटा कर आश्रम की बहुमूल्य जमीन पर कब्जा करके व्यवसायिक कांप्लेक्स या फ्लैट आदि बनाकर बेचना चाहते हैं। इसके लिए ही मुझे तरह-तरह से डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब भी वह आश्रम से निकलते हैं तो कई गाड़ियों से बदमाश हमारा पीछा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लगातार रेकी की जा रही है जिससे हमारी जानमाल को गंभीर खतरा है।

More Stories
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहा आबकारी मुख्यालय: इआईबी की गतिविधियां सवालों के घेरे में: शराब तस्करो पर कार्रवाई से नाराज होते हैं आयुक्त
जल्लाद बने डॉक्टर और स्टाफ : अस्पताल में मरीज और महिला तीमारदार की डॉक्टर और स्टाफ ने हेलमेट और लोहे की रॉड से बेरहमी से की पिटाई: प्रयागराज के हंडिया स्थित शकुंतला हॉस्पिटल का मामला