गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी एक बार फिर शर्मसार हुई है। बताया जा रहा है कि यहां साई उपवन में अपने मंगेतर के साथ घूमने आई एक युद्ध के साथ पीआरबी वैन में के सिपाहियों ने न केवल छेड़छाड़ की बल्कि युवती पर जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं युवती के मंगेतर के साथ मारपीट भी की। लड़की मंगेतर को बचाने के लिए पुलिस वालों के सामने गिड़गिड़ाने लगी लेकिन पुलिस वाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे अंत में उसे ₹10000 की मांग की और जब लड़की ने इतने पैसे नहीं होने की बात कही तो उसे जबरन ₹1000 यूपीआई के जरिए पेमेंट कराया गया।
बताया जा रहा है कि साई उपवन घूमने के बाद जब लड़की अपने मंगेतर के साथ साई भवन में बैठी हुई थी तभी वहां गाजियाबाद पुलिस की पीआरबी बैंक आकर रुकी और उसमें से कुछ सिपाही आए लड़की के मंगेतर को लात घूसे से पिटाई करने लगे। यह देखकर लड़की डर गई और मंगेतर को बचाने के लिए पुलिस वालों के सामने गिड़गड़ाने लगी इसके बाद यह आरोप है कि पुलिस वालों ने लड़की से उनके साथ जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाया जिस लड़की ने नहीं माना तो उसे 10000 रुपए की मांग करने लगे। लड़की ने इतना रुपया देने में असमर्थता व्यक्त की तो उसे ₹1000 यूपीआई के जरिए भुगतान कराया गया उसके बाद पुलिस वाले चले गए।
इस घटना के बाद लड़की और उसके मंगेतर दहशत में है। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और लोग उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
डिफेंस कॉरिडोर में करोड़ों का घोटाला:
ग्रेटर नोएडा में जंगल राज: