एनकाउंटर में मारे गए सुल्तानपुर लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव के पिता का पुलिस पर गंभीर आरोप:
सुल्तानपुर। चौक में सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में जिस मंगेश यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया उसके पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। मंगेश यादव के पिता ने कहा कि मुठभेड़ से एक दिन पहले पुलिस उसके बेटे को घर से उठाकर ले गई और बाद में सूचना मिली कि पुलिस ने बेटे को मुठभेड़ में मार डाला है।
इस बीच समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के एक ट्वीट के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। अखिलेश यादव ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि पुलिस आरोपी मंगेश यादव को घर से उठाकर ले गई और सर में सटकर बंदूक से गोली मारी गई। हाई कोर्ट इस मामले का संज्ञान ले जिससे कि सबूत ना मिटाया जा सके।
अब से थोड़ी देर पहले समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक मंगेश यादव के घर पहुंचा है। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य के अलावा पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।
More Stories
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :