लखनऊ। पूर्वांचल के आजमगढ़ और जौनपुर जिले में तीन हत्याओं से दहशत फैल गई है। जौनपुर में मंगलवार सुबह को एक झाड़-फूंक करने वाली की हत्या कर दी। हत्यारे अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। तो वहीं सोमवार को आजमगढ़ में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो दोस्तों को चाकू से गोद दिया। इससे उनकी मौत हो गई, वहीं तीसरा दोस्त घायल हो गया।
जौनपुर जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर गांव में मंगलवार को ओझा उमाशंकर(45) की धारदार हथियार से हत्या की गई है। उमाशंकर ओझा का काम करते थे। रोज की तरह मंगलवार सुबह घनश्यामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे।
साइकिल से घर लौटते समय देवरामपुर पेयजल टंकी के पास अचानक पीछे से अज्ञात लोगों ने किसी धारदार हथियार और लाठी से हमला बोल दिया। बदमाशों ने उनके सिर पर कई वार किए और मृत समझकर फरार हो गए। कुछ देर बाद वहां पहुंचे गांव के लोगों की नज़र पड़ी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। लहूलुहान उमाशंकर की सांस चल रही थी। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद गांव निवासी असमर(23) सोमवार को 11 बजे अपने फुफेरे भाई मुशीर(22) निवासी मोहम्मदपुर, थाना गंभीरपुर और साथी काजिम(25) निवासी संजरपुर, थाना सरायमीर के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान गांव के वासिफ, इमरान, दानिश, तफवान और फरहान ने उन पर चाकुओं से हमला कर तीनों को लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए।
तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां असमर और काजिम की मौत हो गई। जबकि मुशीर की हालत गंभीर है। मृत असमर ने 20 दिनों पूर्व अपनी हत्या की आशंका जताते हुए एसपी और डीआईजी को पत्र भी भेजा था। उधर, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गईं है।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: