कानपुर देहात के शाहजहांपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों सत्य नारायण विश्वकर्मा और रामवीर विश्वकर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
5 अक्टूबर। की रात 11 बजे मोहन शुक्ला और उनके परिवार के लोग कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे, रामवीर के परिवार पर हमला कर दिया। बीच बचाव में रामवीर के भाई सत्यनारायण आ गए।
हमलावरों ने ताबड़तोड़ प्रहार किया। दोनों भाइयों की हत्या कर दी। बाकी रामवीर की पत्नी, बेटी, बेटा घायल हैं, हैलेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
एसपी ने कहा, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। हमले के वक्त हमलावर नशे में थे।
रात 11 बजे के करीब मोहन शुक्ला व उसके परिवार के लोगों ने चारपाई डालकर सो रहे रामवीर पर हमला कर दिया। मारपीट की जानकारी पर रामवीर के बड़े भाई सत्यनारायण व परिजन पहुंचे। बीच बचाव करने में हमलावरों ने सत्यनारायण, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी काजल, बेटे बीनू, सोनू को लाठी डंडों व कुल्हा़ड़ी से हमलाकर घायल कर दिया। चीखपुकार सुन गांव के लोग पहुंचे, तो हमलावर मौके से भाग निकले
More Stories
खबर का असर;
अजमेर शरीफ पहुंचेगी प्रधानमंत्री की चादर:
गोंडा में 1 लाख लीटर और गायब हुआ ईएनए: