कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कल्याणपुर की रहने वाली एक 100 साल की बुजुर्ग महिला पर रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है. बुजुर्ग महिला पर जमीन विवाद में 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है.
काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कल्याणपुर की रहने वाली एक 100 साल की बुजुर्ग महिला पर रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है. बुजुर्ग महिला पर जमीन विवाद में 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिसिया कार्रवाई से परेशान बुजुर्ग महिला ने कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है. उनकी शिकायत सुनकर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड भी चौंके बिना नहीं रह सके. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 100 साल की चंद्रकली कल्याणपुर के मिर्जापुर नई बस्ती की रहने वाली है. उनका कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद बढ़ने पर मामला कल्याणपुर पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने चंद्रकली और उनके रिश्तेदार कृष्ण मुरारी समेत अन्य लोगों पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: