अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

यूपी पुलिस में लूट ली व्यापारी से 50 किलो चांदी: कानपुर के भोगनीपुर इंस्पेक्टर गिरफ्तार

कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस पर लगातार दाग लगते रहे हैं लेकिन यूपी पुलिस कब लुटेरी हो गई यह किसी को पता ही नहीं चला। ताजा मामला कानपुर देहात जिले का है जहां भोगनीपुर थाने पर तैनात एसएचओ अजय पाल सिंह पर आभूषण व्यापारी से 50 किलो चांदी लूटने का आरोप लगा। पुलिस ने मामला दर्ज किया और एसएचओ के आवास से लूटी गई चांदी बरामद कर ली। मौके पर एसएचओ को गिरफ्तार किया गया और साथ ही एसआई चिंतन कौशिक को भी हिरासत में लिया गया है। एसएचओ का खास सिपाही रमाशंकर फरार बताया जा रहा है। औरैया एसपी पारुल और बीबीजीटीएस मूर्ति मैं संयुक्त छापेमारी की थी।

About Author

You may have missed