अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश आबकारी मुख्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा: 5 जुलाई को होने वाली बाबुओं की डीपीसी के लिए शुरू हुई वसूली: 6 वर्षों से कार्मिक में तैनात प्रसेनजीत राय का जानबूझकर नहीं किया जा रहा ट्रांसफर: एडिशनल कमिश्नर का बताया जाता है खास:

प्रयागराज। आजकल आबकारी मुख्यालय अनियमितताओं अराजकता और भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। खबर मिली है कि मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर और बाबू का ट्रांसफर पोर्टल से नहीं किया जाएगा जिसका फायदा उठाकर कई बाबुओं और निरीक्षकों ने लूट मचा रखी है। ऐसा ही एक मामला कार्मिक विभाग में तैनात प्रसनजीत राय का है। प्रोसेनजीत राय कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर के साथ सेटिंग करके गत 6 वर्षों से अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं। ट्रांसफर पॉलिसी भी इन को प्रभावित नहीं कर पा रही है।

प्रसनजीत राय के बारे में जानकारी मिल रही है कि आने वाली 5 जुलाई को डीपीसी हो रही है जिसमें बाबू का इंस्पेक्टर के रूप में प्रमोशन होना है। कहां जा रहा है कि इस डीपीसी में जिनका प्रमोशन होना है उनसे वसूली शुरू हो गई है। चर्चा तो यहां तक है कि लगभग 20 लाख रुपए तक वसूली हो चुकी है। प्रसनजीत राय अधिकारी और कर्मचारी को ब्लैकमेल करता है जिसका प्रमोशन ड्यू होता है। कहा तो यहां तक गया है कि डीईओ से डिप्टी और जॉइंट पद पर पहुंचने वाले कुछ लोगों ने जिनके खिलाफ आरोपपत्र हैं ऐसे लोगों के मामले एसीआर में ना एंट्री करके मोटी रकम उगाही है।

जानकारी मिली है कि आबकारी विभाग में ही विवादित रूप से तैनात वरिष्ठ सहायक अमित अग्रवाल जो अपने कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में रहता है प्रसनजीत राय के साथ मिलकर लोगों से वसूली कर रहा है। मजे की बात यह है कि अमित अग्रवाल की पोस्टिंग डिप्टी मुख्यालय मुंडेरा में है लेकिन वह अक्सर मंफोर्डगंज स्थित मुख्यालय में प्रसनजीत राय के साथ मिलकर लोगों का एसीआर खराब करने की धमकी देकर वसूली करता है।

About Author

You may have missed