बोली – कुश्ती जीत गई और मैं हार गई
नई दिल्ली। भारत की स्टार पहलवान और पेरिस ओलंपिक में दुनिया भर के चैंपियन को हराने वाली विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास की घोषणा कर दी। अपने x पर उन्होंने अपनी मां को संबोधित करते हुए लिखा
मां आपका सपना और मेरा हिम्मत टूट गया है। कुश्ती जीत गई है और मैं हार गई हूं। आप सभी ऋणी हूं और माफी चाहती हूं।
ओलिंपिक में विनेश फोगाट के साथ जो अत्याचार हुआ है उससे भारत और दुनिया में हां हां कर मचा हुआ है।
More Stories
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की अयोग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग:
घोटालों का महाकुंभ: