नियम विरुद्ध राकेश सिंह की हुई मेरठ जोन में तैनाती

लखनऊ। जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ राकेश सिंह को मेरठ जोन में नई तैनाती डिप्टी एक्साइज कमिश्नर के रूप में मिली है। लेकिन उनकी पोस्टिंग को लेकर सवाल भी खड़े हो गए हैं। कहा जा रहा है कि मेरठ जोन में 10 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद नियमानुसार उनकी इस जोन में तैनाती नहीं हो सकती थी लेकिन अपने प्रभाव और ऊंची पकड़ के दम पर राकेश सिंह सभी नियमों पर भारी पड़ गए हैं। शासन में बैठे दिव्य प्रकाश गिरी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि सबसे ऊंची बोली मेरठ डिप्टी के लिए ही लगाई गई थी और यह बोली राकेश सिंह ने जीत ली तभी तो नियम विरुद्ध उनकी पोस्टिंग हो गई। ऐसे ही आदेशों से आबकारी विभाग की जय जयकार हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक विजय प्रताप सिंह को आगरा का प्रभार दिया गया है।




More Stories
केंद्र में मंत्री पद के बदले राजधानी में महलनुमा मकान:
📰 नोएडा में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप — करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका, आबकारी आयुक्त और प्रमुख सचिव पर भी उठे सवाल:
प्रयागराज में आबकारी विभाग में घमासान — निरीक्षक शैलेंद्र तिवारी पर ब्लैकमेलिंग और मंत्री के करीबी अफसरों को निशाना बनाने के आरोप