पटना। शिवहर से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ रही लवली आनंद के पति बाहुबली आनंद मोहन में एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। आनंद मोहन ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि
‘कोईरी, कुर्मी, लवकुश, वैश्य और राजपूतों से वोट मांगने नहीं जाएंगे’
उनके इस बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है . विपक्षी नेताओं का कहना है कि भाजपा सामंती सोच वाले लोगों से भरी पड़ी है यह बयान इसी की बानगी है।
आनंद मोहन ने कहा कि
मैं वैश्य समाज से वोट मांगने नहीं जाऊंगा क्योंकि मैच समाज जानता है कि मुझे अमित शाह ने भेजा है। मैं कुर्मी और कोइरी समाज से भी वोट नहीं मांगूंगा क्योंकि यह समाज जानता है कि मुझे नीतीश कुमार ने चुनाव लड़ने के लिए भेजा है। राजपूत से भी वोट नहीं मांगने जाऊंगा क्योंकि मैं स्वयं राजपूत हूं।
उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और जमकर हंगामा हो रहा है।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: