अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मुख्यमंत्री क्यों हुए नाराज :

लखनऊ। अंगूर और अन्य फलों के जूस से शराब बनाने वाली एक शराब कंपनी की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कमिश्नर के आदेश वाली वह पत्रावली तलब कर ली है जिसमें शराब उत्पादों पर मार्जिन को घटाने का आदेश दिया गया था। मुख्यमंत्री ने शिकायत के आधार पर संबंधित पत्रावली को प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। बता दें कि किसी भी शराब के दाम या मार्जिन को कम या बढ़ाने की शक्ति कैबिनेट की होती है फिर ऐसे में कमिश्नर के स्तर पर मार्जिन को कम कैसे किया गया इसी बात से मुख्यमंत्री बेहद खफा थे और उन्होंने पत्रावली को तलब कर लिया है।

About Author