मनी लांड्रिंग के आरोपी अनूप बरतरिया को भरतपुर में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट का आर्किटेक्ट बनाने की तैयारी:

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति धराषयी होने को है। ऐसी चर्चा है कि मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला जैसे अवैध कारोबार में लिप्त वर्ल्ड ट्रेड पावर के बदनाम आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया मुख्यमंत्री के बेहद करीब आ गया है। यह वही आर्किटेक्ट है जिसके आवास और कार्यालय पर मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के आरोपी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 6 अक्टूबर 2022 को छापेमारी की थी और कई अहम दस्तावेज मिलने का दावा किया था। उस समय भाजपा की ओर से इसी आर्किटेक्ट को लेकर अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा गया था। अब हैरानी की बात यह है कि यही बदनाम आर्किटेक्ट मुख्यमंत्री भजनलाल का यार बन गया है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल के गृह जनपद भरतपुर में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट का आर्किटेक्ट यही अनूप बरतरिया की कंपनी वर्ल्ड ट्रेड पावर होगी। इस सौदेबाजी में प्लानिंग विभाग के कई अधिकारी और इंजीनियर दहशत में है उनका मानना है कि इस प्रोजेक्ट में मैटेरियल सप्लाई करने वाले कुछ लोगों को लाभ दिलाने के लिए जानबूझकर अनावश्यक प्रोजेक्ट तैयार होंगे और जब इसकी जांच होगी तो इस आर्किटेक्ट के साथ उन्हें भी जेल यात्रा हो सकती है।
लोग इस बात को लेकर बेहद हैरान है कि भजनलाल शर्मा की छवि साफ सुथरी मानी जा रही थी ऐसे में यह बदनाम आर्किटेक्ट उनके ड्राइंग रूम तक कैसे घुस गया इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है लेकिन बदनाम आर्किटेक्ट को मुख्यमंत्री से जोड़कर जिस तरह की चर्चा हो रही है उससे पार्टी और पार्टी से जुड़े नेताओं में साफ तौर पर बेचैनी देखी जा सकती है। फिलहाल अवध भूमि न्यूज़ इस तरह की चर्चाओं की पुष्टि नहीं करता है।
More Stories
जॉइंट मेरठ हटाए गए!
किस्त नहीं मिलने पर महिला को बैंक ने बनाया गिरवी:
कलेक्शन सेंटर से ही शुरू हो जाती है गांजा तस्करी: