अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

योगी आदित्यनाथ खुद कठमुल्ला:

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर बड़ा हंगामा:

लखनऊ। अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि वह खुद कठमुल्ला है।

उनके बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है।

अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फेंस की थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा 15 मार्च से शुरू की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी के कठमुल्ला वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ खुद कठमुल्ला है। सीएम योगी की भाषा स्वयं दर्शाती है कि कहीं न कहीं वो खुद भी कठमुल्ला हैं। जो दूसरे धर्मों का अपमान करे, उससे बड़ा कठमुल्ला कोई और हो ही नहीं सकता  है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सियासी तूफान उठाना निश्चित माना जा रहा है। देखना है सत्तारूढ़  भारतीय जनता पार्टी और स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कैसी प्रतिक्रिया देती है।

About Author