अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

योगी सरकार को अखिलेश की खुली चुनौती”मेरे साथ जिनकी तस्वीर है, उन पर बुलडोजर चलवा दो…”

योगी सरकार को अखिलेश की खुली चुनौती
“मेरे साथ जिनकी तस्वीर है, उन पर बुलडोजर चलवा दो…”


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कोडीन सिरप को लेकर आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई नही करने को लेकर खुली चुनौती दी है। अखिलेश यादव ने कहा—
“मेरे साथ जिन लोगों की तस्वीर है, अगर सरकार को लगता है कि बुलडोजर से ही न्याय होता है तो उन सब पर बुलडोजर चलवा दे।” अखिलेश का यह बयान मुख्यमंत्री के उस बयान के जवाब में है जिसमें उन्होंने सिरप माफियाओ का संबंध उनसे होने की बात कही थी।

अखिलेश यादव का यह बयान प्रदेश में चल रही कथित “बुलडोजर राजनीति” पर सीधा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार कानून के बजाय राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार तस्वीर देखकर अपराध तय कर रही है, जो लोकतंत्र और संविधान दोनों के खिलाफ है। उन्होंने पूछा कि क्या कानून सबके लिए समान है या सिर्फ विपक्ष से जुड़े लोगों के लिए ही बुलडोजर चलता है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अखिलेश यादव का यह बयान 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा है। सपा प्रमुख खुद को डरने वाला नहीं बल्कि जनता के साथ खड़ा नेता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

अखिलेश ने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी न तो डरेगी और न ही अन्याय के आगे झुकेगी। उनका यह बयान प्रदेश की राजनीति में नई बहस छेड़ता नजर आ रहा है।

सियासी संकेत:

  • सपा इसे लोकतंत्र और संविधान की लड़ाई बता रही है
  • भाजपा इसे राजनीतिक ड्रामा करार दे सकती है
  • जनता के बीच “बुलडोजर बनाम कानून” की बहस तेज

#akhileshyadav #samajwadiparty #uppolitics #sapavsbjp #2027election #cmyogi #bharatsamachar


About Author