ऑनलाइन व मेरीट बेस्ड हुआ ट्रांसफर

लखनऊ। विभागीय मंत्री नितिन अग्रवाल प्रमुख सचिव बीना कुमारी मीणा और एडिशनल कमिश्नर नवनीत सेहरा की इच्छा शक्ति के चलते आबकारी विभाग में सर्किल इंस्पेक्टर की पोस्टिंग में करोड़ों रुपए के खेल को मिट्टी में मिला दिया। ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान इस बार ठंडी रही। अब से थोड़ी देर पहले ऑनलाइन और मेरीट बेस्ड ट्रांसफर जारी हो गया है और कई इंस्पेक्टर की लॉटरी लगी है बिना ₹1 खर्च किए ही उन्हें अच्छी सर्कल मिल गई है। ट्रांसफर पोस्टिंग के विवरण के लिए मानव संपदा पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
विभागीय मंत्री नितिन अग्रवाल ने हजारों दुकानों का लॉटरी के जरिए नीलामी करवा कर जहां खजाना भर दिया और शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी वहीं दूसरी ओर निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सर्किल इंस्पेक्टर की तैनाती कर विभाग के ही एक बड़े अधिकारी को आइना दिखाया जिनका मानना था कि ऑनलाइन और मेरीट बेस्ड ट्रांसफर व्यावहारिक नहीं है।
More Stories
श्रमिक बस्ती पर पीएसी अवैध कब्जे के खिलाफ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट:
किस्त नहीं मिलने पर महिला को बैंक ने बनाया गिरवी:
कलेक्शन सेंटर से ही शुरू हो जाती है गांजा तस्करी: