
लखनऊ। मंत्री और प्रमुख सचिव के बीच चर्चा के बाद आज सहायक आबकारी आयुक्त जिला आबकारी अधिकारी और डिप्टी लेवल के अधिकारियों की पोस्टिंग पर मंथन हो रहा है। इस बीच खबर मिली है कि रामपुर स्थित एक बड़ी शराब कंपनी के बेहद नजदीकी डिप्टी एक्साइज कमिश्नर की बरेली मंडल में पोस्टिंग को लेकर शराब कंपनी सक्रिय हो गई है। यह तब हो रहा है जब अभी हाल ही में डिप्टी एक्साइज कमिश्नर ने आजमगढ़ में पदभार ग्रहण किया और नियमों अनुसार 3 वर्ष से पहले उसका ट्रांसफर नहीं हो सकता लेकिन शराब कंपनी इसी डिप्टी को अपने कारोबार क्षेत्र बरेली सहारनपुर आदि में पोस्टिंग करवाने के लिए एक्टिव हुई है। कहा जा रहा है कि मुख्यालय से यह प्रस्ताव भिजवाया जा रहा है। यदि ऐसा हुआ तो कई मंडलों में फेर बदल किया जाएगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शराब कंपनियां अब आबकारी विभाग अपने हिसाब से चलाएंगी। एक डिप्टी एक्साइज कमिश्नर जो अवैध रूप से रामपुर स्थित रेडिको डिस्टलरी में सहायक आबकारी आयुक्त के रूप में अवैध रूप से निकासी के लिए काउंटर साइन करते रहे जबकि इनकी यहां तैनाती ही नहीं हुई थी और इनकी तैनाती डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आजमगढ़ में हुई थी। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद भी आबकारी विभाग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की कहा जा रहा है कि ऐसा एक शराब कंपनी के मलिक के दबाव के चलते हुआ है। जानकारी मिली है कि शराब कंपनी पश्चिम के कई जिलों में अपने जिला आबकारी अधिकारी और डिप्टी की पोस्टिंग भी चाहती है इसी क्रम में हाल ही में विवादों के बाद रामपुर से हटाए गए आजमगढ़ के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर चर्चा में है जिनकी पोस्टिंग शराब कंपनी बरेली या सहारनपुर मंडल में चाहती है उसकी मुराद पूरी होगी या नहीं यह तो आज देर शाम तक पता चल जाएगा। फिलहाल चर्चाओं और कयासों का दौर जारी है।
More Stories
श्रमिक बस्ती पर पीएसी अवैध कब्जे के खिलाफ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट:
किस्त नहीं मिलने पर महिला को बैंक ने बनाया गिरवी:
कलेक्शन सेंटर से ही शुरू हो जाती है गांजा तस्करी: