अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाउंसरों ने की श्रद्धालुओं की पिटाई: भगदड़ से कई लोग गंभीर रूप से घायल

नोएडा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में भारी अव्यवस्था हुई। कहां जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से अतुल भारी भीड़ में कुछ लोगों को उनके बाउंसर ने पीट दिया था जिसकी वजह से भगदड़ शुरू हो गई। भगदड़ की वजह से कई लोग घायल हो गए।

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बागेश्‍वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के कार्यक्रम में भगदड़ की सूचना है। शास्‍त्री के दर्शनों के लिए आई भीड़ बेकाबू बताई जा रही है। कई लोग बेहोश होकर गिर गए, कई लोगों को गंभीर चोट आई है। ऐसी खबरें हैं कि भगदड़ के पीछे वजह करंट लगने की घटना है। बताया जा रहा है कि वीआईपी पास के जरिए छोटे से गेट से एंट्री हो रही थी। यहीं पर बिजली के तार से कुछ लोगों को करंट लगने की जानकारी मिली 

बुधवार को दिव्य दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। उम्मीद से ज्यादा लोग आए, जिससे दरबार में शामिल श्रद्धालु परेशान हो गए। इस दौरान भगदड़ मच गई और कई लोग बेहोश हो गए। कई महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट लगी है। एक महिला के आंख के ऊपर चोट लगी है। कुछ घायलों को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया है। दिव्‍य दरबार में हाजिर हुए सभी लोगों में आगे बढ़ने की होड़ थी।

About Author

You may have missed