अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

टाइपिंग टेस्ट में धांधली की चर्चा:

प्रयागराज। मृतक आश्रित कोटे से  होने वाली भर्ती के लिए आज आबकारी मुख्यालय पर टाइपिंग टेस्ट हुआ जिसमें बड़ी अराजकता और अनियमितता की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि टाइपिंग टेस्ट करने वाली एजेंसी विभाग से अप्रूव्ड ही नहीं थी। टाइपिंग टेस्ट में मानक की अनदेखी हुई और अभ्यर्थियों पर तरह-तरह के दबाव बनाने की भी खबरें हैं।

कार्मिक विभाग पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं और माना जा रहा है कि टाइपिंग टेस्ट को कोर्ट में भी चुनौती दी जाएगी। इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा में भी एडिशनल कमिश्नर देशाटन पर निकल गए हैं और कमिश्नर लखनऊ में मौज कर रहे हैं ऐसी स्थिति में उनके चहेते इंस्पेक्टर राजकुमार और प्रसेन रॉय  साथ में अमित अग्रवाल को लूट की खुली छूट मिल गई। सवाल या पैदा होता है कि आबकारी आयुक्त अगर मुख्यालय छोड़कर गायब रहते हैं तो आबकारी मुख्यालय का महत्व क्या है।

About Author