प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशाए कर सकता है केंद्रीय मंत्री का यह बयान:
कोच्चि। केरल से BJP के इकलौते MP ने इंदिरा गांधी को ‘मदर ऑफ इंडिया’, कांग्रेस के नेता के करुणाकरण को अपना राजनीतिक गुरु बताया है।
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘मदर ऑफ इंडिया’ और कांग्रेस नेता व केरल के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत के. करुणाकरण को ‘साहसी प्रशासक’ बताया है. भाजपा नेता ने करुणाकरण और मार्क्सवादी दिग्गज ईके नायनार को अपना ‘राजनीतिक गुरु’ बताया. गोपी पुन्कुन्नाम स्थित करुणाकरण के स्मारक ‘मुरली मंदिरम’ का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
More Stories
स्टिंग में हुआ खुलासा:
आज आएगी आबकारी पॉलिसी:
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की अयोग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति: