अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

हमारी सरकार में शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ: आशीष पटेल

लखनऊ। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपना दल सोने लाल पटेल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले की चर्चा करते हुए अपनी साली और सपा विधायक पलवी पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने बड़े घोटाले में उनकी हिम्मत बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के खिलाफ धरने पर बैठने की नहीं हुई। आशीष पटेल ने कहा कि यदि हारने पर बैठी तो थप्पड़ और डंडा खाना पड़ता। आशीष पटेल ने एक बार फिर 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले की चर्चा करके योगी सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। आशीष पटेल के वक्तव्य के बहाने विपक्ष ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने भी कहा है कि मंत्री जी ने अब इस घोटाले की पुष्टि कर दी है। दरअसल कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि 69000 शिक्षक भर्ती में घोटाले के चलते बहुत से छात्र मेरिट में होने के बावजूद मारे मारे फिर रहे हैं।

About Author