अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

2 दिन में डूब गए एलआईसी के एक लाख करोड़ रुपए: एलआईसी में अपना शेयर बेच कर भाग रहे निवेशक

नई दिल्ली। अब इलायची के में डूबने के संकेत मिलने लगे हैं। सिर्फ 2 दिन के एक लाख करोड़ रुपए गवाने के बाद एलआईसी मैनेजमेंट के हाथ पांव फूल गए हैं।

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को LIC के शेयर तीन फीसदी से अधिक टूटे थे. LIC के शेयर पिछले दिन के बंद 584.65 रुपये के मुकाबले सोमवार को फिसलकर अपने 52 वीक के लो लेवल पर पहुंच गए. इस बीमा कंपनी के शेयर सोमवार के कारोबार में 3.19 फीसदी टूटकर 566 रुपये के स्तर पर आ गए. लगातार सात दिनों से LIC के शेयर टूट रहे हैं. मुश्किलों से घिरे अडानी ग्रुप के साथ सरकारी बीमा कंपनी भी दिक्कतें बढ़ रही हैं. हिंडनबर्ग और अडानी विवाद के बीच LIC के शेयरों में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है.

अडानी शेयरों में गिरावट और मार्केट कैपिटलाइजेशन में हुए भारी नुकसान का असर LIC के शेयरों पर नजर आ रहा है. बिजनेस टुडे टीवी के साथ बातचीत में मार्केट्समोजो के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील दमानिया ने कहा, ‘अडानी के शेयरों की कीमत में उतार-चढ़ाव के कारण एलआईसी के शेयरों का प्राइस गिरा है. साल-दर-साल (YTD) आधार पर शेयर में 19.96 प्रतिशत की गिरावट आई है.’

अडानी शेयरों में गिरावट और मार्केट कैपिटलाइजेशन में हुए भारी नुकसान का असर LIC के शेयरों पर नजर आ रहा है. बिजनेस टुडे टीवी के साथ बातचीत में मार्केट्समोजो के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील दमानिया ने कहा, ‘अडानी के शेयरों की कीमत में उतार-चढ़ाव के कारण एलआईसी के शेयरों का प्राइस गिरा है. साल-दर-साल (YTD) आधार पर शेयर में 19.96 प्रतिशत की गिरावट आई है.’

एलआईसी ने गौतम अडानी की कंपनियों में भारी-भरकम निवेश (LIC Investment In Adani Shares) किया हुआ है. 30 जनवरी को LIC ने बताया था कि अडानी ग्रुप में बीमा कंपनी का दिसंबर के अंत तक इक्विटी और कर्ज के तहत 35,917 करोड़ रुपये हैं. बीमा कंपनी के अनुसार, सभी कंपनियों में इक्विटी का कुल खरीद वैल्यू 30,127 करोड़ रुपये है. 27 जनवरी 2023 को इसका मार्केट वैल्यू 56,142 करोड़ रुपये था. रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 फरवरी को ये घटकर 27,000 करोड़ रुपये पर आ गया था. बीते एक महीने में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद घाटा तेजी से बढ़ा है. 

एलआईसी ने गौतम अडानी की कंपनियों में भारी-भरकम निवेश (LIC Investment In Adani Shares) किया हुआ है. 30 जनवरी को LIC ने बताया था कि अडानी ग्रुप में बीमा कंपनी का दिसंबर के अंत तक इक्विटी और कर्ज के तहत 35,917 करोड़ रुपये हैं. बीमा कंपनी के अनुसार, सभी कंपनियों में इक्विटी का कुल खरीद वैल्यू 30,127 करोड़ रुपये है. 27 जनवरी 2023 को इसका मार्केट वैल्यू 56,142 करोड़ रुपये था. रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 फरवरी को ये घटकर 27,000 करोड़ रुपये पर आ गया था. बीते एक महीने में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद घाटा तेजी से बढ़ा है. 

About Author