अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

महंगा हुआ काशी विश्वनाथ का आरती दर्शन: मंगला आरती के लिए 500 और भोग आरती के लिए चुकाने होंगे ₹300

वाराणसी। भक्तों के लिए काशी विश्वनाथ जी का आरती दर्शन महंगा हो गया है। मंदिर प्रशासन संभालने वाले यंग इंडिया ट्रस्ट ने मंगला आरती के लिए ₹500 जबकि भोग आरती के लिए ₹300 की दर निर्धारित कर दी है।

इस फैसले के बाद विश्वनाथ जी के उन भक्तों में मायूसी है जो अब तक इस आरती का निशुल्क दर्शन प्राप्त कर रहे थे। इस फैसले पर विभिन्न धार्मिक संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। धार्मिक संगठनों का कहना है कि गरीब भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और भगवान विश्वनाथ जी को उनसे दूर किया जा रहा है तथा धर्म के नाम पर या धंधा आस्था पर चोट है।

मंदिर प्रशासन ने देसी विदेशी भक्तों की भारी आमद को देखते हुए यह व्यवस्था की है। कहा जा रहा है कि ऐसे भक्तों का ही मंदिर प्रशासन स्वागत करेगा जो यह धन राशि चुकाने में सक्षम होंगे। मंजूर प्रशासन को इस व्यवस्था से प करोड़ों रुपए की आय होने की आशा है।

You may have missed