
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट बुधवार को देखने को मिली. लाल निशान पर खुलने के बाद मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty दिन भर गिरावट के साथ ही ट्रेड करते रहे. कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 928 अंक या 1.53 फीसदी फिसलकर 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 272 अंक टूटकर 17,554.30 के लेवल पर क्लोज हुआ.
इससे पहले Sensex 263.92 अंक या 0.43% की गिरावट के साथ 60,408.80 पर ओपन हुआ था. जबकि, Nifty इंडेक्स ने 67.70 पॉइंट या 0.38% टूटकर 17,750 के लेवल पर कारोबार शुरू किया. जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया ये गिरावट और तेज होती गई. दोपहर 12.40 बजे तक सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी और ये 60 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गया था.
More Stories
ईरान में तख्ता पलट: मुश्लिम धर्मगुरु अयातुल्लाह खमैनी के खिलाफ सेना की बगावत
भाजपा सांसद ने योगी मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप: सांसद नीरज शेखर ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य पर लगाए ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली के आरोप: प्रमुख सचिव भी सवालों के घेरे में
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट: 52 लोग मारे गए 100 से ज्यादा घायल