अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

भाजपा सांसद ने कहा देश की राष्ट्रपति सबरी है और प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम: संसद में भारी हंगामा

नई दिल्ली। संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शबरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम बताया।भाजपा सांसद ने कहा कि त्रेतायुग में माता शबरी ने भगवान श्रीराम का स्वागत किया था, वैसे ही आज ऐसा लगा कि भगवान श्रीराम ने माता शबरी का संसद में स्वागत किया।सांसद ने अपने भाषण में मोदी ने नेतृत्व में देश के आगे बढ़ने की बात भी कही।

सांसद सीपी जोशी के भाषण के वीडियो का यह हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह कह रहे हैं, “त्रेतायुग में जिस तरह माता शबरी प्रभु श्रीराम का स्वागत करने के लिए खड़ी थीं, वैसे आज जब राष्ट्रपति महोदया संसद में प्रवेश कर रही थीं, तब उस समय ऐसा लग रहा था अभी प्रभु श्रीराम माता शबरी के अभिनंदन के लिए संसद के द्वार पर खड़े हैं।”

About Author