अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

केशव मौर्य के ऐलान से हिली भाजपा: अखिलेश के जातिगत जनगणना की मांग का किया समर्थन:

लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर सवाल उठाए जाने के बाद जिस तरह से ओबीसी और दलित संगठन उनके पीछे लामबंद हो रहे हैं उससे केशव प्रसाद मौर्य काफी डर गए हैं। उन्हें ओबीसी और दलित समाज के लोग विरोधी ना समझने लगे इसके लिए उन्होंने पार्टी लाइन से अलग बयान देकर सनसनी फैला दी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह जातिगत जनगणना के पक्ष में है और यह हर हाल में होनी चाहिए। हालांकि भारतीय जनता पार्टी का यह ऑफिशियल स्टैंड नहीं है ऐसे में माना जा रहा है कि ओबीसी और दलित समाज में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए केशव प्रसाद मौर्य ने यह बयान दिया है। उनके बयान के बाद भाजपा के अंदर खाने में भी खासी खलबली मची हुई है। अभी तक केशव प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर विपक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि विपक्ष इसे अपनी जीत के रूप में देख रहा है।

About Author