
लखनऊ। पिछले 36 घंटे से दिल्ली से बनारस तक आसमान से आफत बरस रही है। किसान और बागवान खून के आंसू रो रहे हैं।
कानपुर में जहां थोक गारमेंट्स मार्केट में पूरी मार्केट जलकर खाक हो गई और लगभग 700 करोड़ का नुकसान हुआ है वही कानपुर और आसपास भी भीषण ओलावृष्टि से गेहूं की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है। तबाही का मंजर झांसी फतेहपुर चित्रकूट प्रयागराज कौशांबी प्रतापगढ़ मे भी देखने को मिला है। कहीं ओलावृष्टि से तबाही हुई है तो कहीं कटी हुई फसल खेतों में पानी से लबालब भरी हुई है। बागवान भी खून के आंसू रो रहे हैं। आम की फसल 60% तक तबाह हो गई।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक तबाही का रेड अलर्ट जारी किया है जिसको लेकर के किसानों का दिल बैठा जा रहा है।
More Stories
लुटेरा निकला प्रतापगढ़ का जिला विकास अधिकारी: डीसी मनरेगा ने जारी की 13 लाख रुपए से अधिक की रिकवरी की नोटिस: आसपुर देवसरा ब्लॉक में फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का किया भुगतान
तो क्या अब सरयू में मुफ्त स्नान नहीं कर पाएंगे राम भक्त! गुप्तार घाट पर स्नान के लिए प्रति व्यक्ति ₹10 प्रति 2 घंटे के लिए लगेगी एंट्री फीस:
मंदिर के पुजारी ने सोना गिरवी रखकर ₹12 करोड़ का किया गबन: