अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

डूबते अदानी के एफपीओ को उबरने में लगा कर्मचारियों के एनपीएस फंड का पैसा:

नई दिल्ली। 60% डिस्काउंट के बावजूद अडानी के एफपीओ को खरीददार नहीं मिल रहे थे। और एफपीओ बचाना बेहद जरूरी था ऐसे में सरकार अडानी की मदद में उतरी और कर्मचारी कोटे से अदानी के एफपीओ का शेयर खरीद कर इसे पूरी तरह डूबने से बचा लिया।

अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपया फोलो ऑन ऑफर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। मंगलवार को इस एफपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन था। यह एफपीओ दोपर 3 बजकर 10 मिनट पर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। एफपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों और संस्थागत निवेशकों का कोट पहले ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। योग्य संस्थागत खरीदारों की पूरी मांग विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) से आई है। एफपीओ में कर्मचारी कोटे को 51 फीसदी और रिटेल कोटे को 11 फीसदी बोलियां मिलीं।

About Author