नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने कहा है कि महात्मा गांधी नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के राष्ट्रपिता है। उन्होंने कहा कि पुराने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हो सकते हैं लेकिन वर्तमान भारत के राष्ट्रपिता नरेंद्र मोदी है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम से ही भारत को जाना जाता है। उनके बयान के बाद एक बार फिर बवाल मचा है। कांग्रेस ने उनके बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि देवेंद्र फडणवीस की कुर्सी सलामत रखने के लिए अमृता फडणवीस को इस स्तर पर आकर बयान देना पड़ रहा है। उनके बयान को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि लोग बाप बदलने में माहिर है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: