नई दिल्ली। अडानी ग्रुप के शेयरों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा। गौतम अडानी (Gautam Adani) के इस ग्रुप की अधिकतर कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट रही। जिस अडानी एंटप्राइजेज के शेयर (Adani Enterprises Shares) में पिछले कुछ दिनों से दमदार उछाल देखी जा रही थी, वह आज 11 फीसदी टूट गया। अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में गिरावट के पीछे कुछ बड़े कारण हैं। एक तो फ्रांस की टोटल एनर्जीज (Total Energies) ने ग्रुप को बड़ा झटका दिया है। टोटल एनर्जीज अडानी ग्रुप में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है। इसने ग्रुप के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में निवेश को होल्ड पर डाल दिया है। टोटल एनर्जीज ने कहा कि जब तक हिंडनबर्ग के आरोपों पर स्पष्टता नहीं आ जाती, वह कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेगा। दो दिन की रिकवरी के बाद आज अडानी ग्रुप के शेयरों के गिरने का एक बड़ा कारण एमएससीआई (MSCI) से जुड़ा है। एमएससीआई ने पब्लिक मार्केट में ट्रेड के लिए आसानी से उपलब्ध अडानी ग्रुप से जुड़े शेयरों की संख्या के बारे में रिव्यू करने की घोषणा की है। आइए जानते हैं कि आज अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) का क्या हाल रहा।
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। यह शेयर गुरुवार को 10.72 फीसदी या 231.35 रुपये गिरकर 1927.30 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर आज बढ़त के साथ 2200 रुपये पर खुला। यह शेयर आज न्यूनतम 1726.95 स्तर तक गया। इसके साथ ही बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 2,19,712.42 करोड़ रुपये रह गया है।
More Stories
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा:
राहुल की लोकप्रियता बढ़ रही है: स्मृति ईरानी