अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने गई युवती लापता: युवती के पिता ने लगाई प्रशासन से गुहार

बागेश्वर धाम छतरपुर। बागेश्वर धाम छतरपुर में अर्जी लगाने गई एक युवती लापता हो गई है उसके पिता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी को ढूंढने में मदद करें।

मिली जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी को कुमारी नीरज मौर्य पुत्री ओमप्रकाश मौर्य 28 वर्ष उस समय लापता हो गई जब वह बागेश्वर धाम के प्रेत दरबार में अर्जी लगाने के लिए जा रही थी घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कुछ भी अता पता नहीं है। लापता युवती के पिता ने प्रशासन से बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है।

About Author