प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव की रहने वाली एक ही परिवार की दो लड़कियां सोनल रजक और ममता रजक उस समय गायब हो गई जब वह गांव में ही गेहूं की कटाई के लिए गई थी। वापस घर नहीं आने पर चिंतित परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की जब कहीं पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर पर भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो परिजनों ने घटना की सूचना आईजीआरएस पर भी दी। परिजनों ने लड़कियों के तहरीर में अपहरण की आशंका जताई इसके बावजूद पुलिस हरकत में नहीं आई अभी तक लड़कियों का कुछ भी अता पता नहीं है। परिजन लड़कियों के साथ किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं वहीं पुलिस के रवैए पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं और उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के दावे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं। हाल ही में लीलापुर थाना क्षेत्र में हत्या चोरी और अन्य अपराधों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है।







More Stories
आबकारी मुख्यालय में इनकम टैक्स की रेड के बाद तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा की सफाई: आयकर अधिकारी हमारे दोस्त आते जाते रहते हैं:
आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई: संजय भूसरेड्डी के खिलाफ पुराने मामले लंबित जांच को शासन द्वारा मंजूरी मिलने की चर्चा जोरों पर: ज्वाइंट कमिश्नर आगरा राजेश मणि त्रिपाठी को मिलेगी अनंतिम पेंशन
आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे: आबकारी मुख्यालय में मचा हड़कंप