प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव की रहने वाली एक ही परिवार की दो लड़कियां सोनल रजक और ममता रजक उस समय गायब हो गई जब वह गांव में ही गेहूं की कटाई के लिए गई थी। वापस घर नहीं आने पर चिंतित परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की जब कहीं पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर पर भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो परिजनों ने घटना की सूचना आईजीआरएस पर भी दी। परिजनों ने लड़कियों के तहरीर में अपहरण की आशंका जताई इसके बावजूद पुलिस हरकत में नहीं आई अभी तक लड़कियों का कुछ भी अता पता नहीं है। परिजन लड़कियों के साथ किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं वहीं पुलिस के रवैए पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं और उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के दावे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं। हाल ही में लीलापुर थाना क्षेत्र में हत्या चोरी और अन्य अपराधों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है।







More Stories
ईरान में तख्ता पलट: मुश्लिम धर्मगुरु अयातुल्लाह खमैनी के खिलाफ सेना की बगावत
भाजपा सांसद ने योगी मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप: सांसद नीरज शेखर ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य पर लगाए ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली के आरोप: प्रमुख सचिव भी सवालों के घेरे में
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट: 52 लोग मारे गए 100 से ज्यादा घायल