लखनऊ। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है जिसमें कांस्टेबल दीवान और दरोगा से वसूली का रेट लिस्ट की चर्चा हो रही है। हेड कांस्टेबल दयाशंकर नाम के व्हाट्सएप आईडी में परेड से छूट के लिए ₹100 थाना रवानगी के लिए ₹1000 तथा उपनिरीक्षक की रवानगी के लिए ₹2000 का रेट तय किया गया है। इतना ही नहीं होली जैसे कार्यक्रमों के लिए भी सिपाही से ₹100 और जीवन से ₹500 का रेट तय किया गया है।
सोशल मीडिया पर या रेट लिस्ट वायरल हो गई है और महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
More Stories
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा:
राहुल की लोकप्रियता बढ़ रही है: स्मृति ईरानी