अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

एलआईसी में डूब गए आपके पैसे, स्टेट बैंक भी तबाही के कगार पर

नई दिल्ली। अदानी के शेयर घोटाले ने भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव हिला दी है। कहा जा रहा है कि शेयर घोटाले से एलआईसी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है जबकि स्टेट बैंक भी तबाही के कगार पर है।

अडानी की कंपनियों के महंगे शेयर खरीदने के कारण बर्बाद हुई एलआईसी

अब यह सामने आ रहा है कि एलआईसी पर दबाव डालकर अदानी के शेयरों को उनके वास्तविक मूल्य से कम से कम 300 गुना ज्यादा महंगे दाम पर खरीदने के लिए दबाव डाला गया। एलआईसी ने 80000 करोड़ रुपए देकर अदानी के लाखों शेयर खरीदे लेकिन अदानी के शेयर घोटाले सामने आने के बाद अब एलआईसी के उन शेयरों में जोश में अडानी की कंपनियों के खरीदे हैं कोई भी निवेश करने को तैयार नहीं है और माना जा रहा है कि यह पैसा डूब गया है।

2 दिन में ही डूब गए एलआईसी के 18300 करोड रुपए

Hindenburg report on Adani Group: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार शाम तक शेयर मार्केट लिस्टेड गौतम अडानी की 7 कंपनियों के मार्केंट कैप में 2.83 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। शेयर मार्केट में आई गिरावट से गौतम अडानी की नेटवर्थ भी कम हुई है। दूसरी ओर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) को भी तगड़ा झटका लगा है। गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने से LIC के 18300 करोड़ रुपए डूब गए। दरअसल LIC ने अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में निवेश किया है। बीते दो कारोबारी सत्रों में LIC के निवेश वैल्यू में 18300 करोड़ की गिरावट आई है। एलआईसी के 18300 रुपए करोड़ रुपए डूबने का मतलब है कि देश के लाखों लोगों ने जीवन बीमा के लिए एलआईसी में जो पैसा जमा किया था, वह अडानी ग्रुप की शेयरों के साथ डूब गए। अब इस डूबे हुए रकम की भरपाई करनी एलआईसी के लिए मुश्किल भरा काम होगा।

दो कारोबारी सत्रों में एलआईसी के 18300 करोड़ रुपए डूबे शेयर मार्केट और बिजनेस की समझ रखने वाले एक्सपर्ट ने बताया कि LIC ने अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में निवेश किया है। बीते दो कारोबारी सत्रों में LIC के निवेश वैल्यू में 18300 करोड़ की गिरावट आई है। इस दौरान अडानी ग्रुप के निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए। एलआईसी को सबसे ज्यादा नुकसान अदानी टोटल गैस (Adani Total Gas)में हुआ है। कंपनी का निवेश 6350 करोड़ घटा है।

About Author