नई दिल्ली। सरकार के दावे के विपरीत सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने आगाह किया है कि एलएसी पर हालात ठीक नहीं है और चीन सीमा पर अपने खतरनाक हथियार और खोज लगातार बढ़ता जा रहा है।
बैठक के बाद चीन और भारत ने ऐसा किया भी मगर ड्रैगन फिर से अपनी हरकतें दोहराने लगा है। आर्मी चीफ मनोज पांडे ने फिर साफ किया कि चीन वापस से बॉर्डर पर अपनी फौज और खतरनाक हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है।
उन्होंने बताया कि चीन दोबारा एलएसी पर अपनी फौज को बढ़ाता जा रहा है। अगर भारत कहीं पर भी कमजोर पड़ा तो ड्रैगन हावी होने की कोशिश कर सकता है। अरुणाचल के तवांग में पीएलए ने ऐसा करने की कोशिश भी की मगर भारत पहले से ही अलर्ट था। चीनी सैनिकों को इसका अंदाजा तक नहीं था कि भारत के बड़े हथियार यहां पर तैनात थे।
सेनाअध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि भारत और चीन के बीच कई बड़े समझौते हुए मगर इनका पालन नहीं होता। चीन आर्थिक पैंतरेबाजी कर दुनिया को ये दिखाने की कोशिश में जुटा हुआ है कि चीन लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रहा है।
More Stories
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा:
राहुल की लोकप्रियता बढ़ रही है: स्मृति ईरानी