प्रयागराज। उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी करार पूर्व विधायक अतीक अहमद दिनेश 88 और शौकत खान को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
इस मामले में आज अतीक समेत सभी आरोपियों की अदालत में पेशी थी जहां माफिया के भाई अशराफुल समेत सात आरोपियों को बरी किया गया जबकि अतीक अहमद दिनेश पासी और शौकत खान को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
More Stories
गौ तस्कर आलोक आकाश और गोपाल गिरफ्तार:
वसूली कांड की जांच में भी वसूली:
इनसाइड स्टोरी: आखिर क्यों लटकी ट्रांसफर लिस्ट: