हरदोई। लंबी खामोशी के बाद आखिरकार पूर्व मंत्री और हरदोई के दिग्गज नरेश अग्रवाल ने भाजपा को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि हम उनकी बदौलत नहीं है। सबको पता है कि हम लोगों के आने से पहले भाजपा की स्थिति क्या थी। भरे मंच से उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि उनके बेटे नितिन के मंच को भाजपाई अछूत समझते हैं। हम उनकी गलतफहमी दूर कर देंगे।
नरेश अग्रवाल के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उनका मन बीजेपी से भर चुका है। अब जबकि लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 10 महीने का ही समय है ऐसे में नरेश अग्रवाल के बयान से सियासत गर्म हो गई है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हमारे लोग जानते हैं कि जहां नरेश अग्रवाल हैं उन्हें सम्मान जरूर मिलेगा पार्टी चाहे जो हो। उनके इस वक्तव्य के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं लोग कह रहे हैं कि एक बार फिर नरेश अग्रवाल पाला बदल सकते हैं। कुछ लोग तो यहां पर कह रहे हैं कि वह समाजवादी पार्टी या फिर कांग्रेस फिर कांग्रेस की ओर लौट सकते हैं।
More Stories
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा:
राहुल की लोकप्रियता बढ़ रही है: स्मृति ईरानी