
उन्नाव । भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद साक्षी महाराज ने PM मोदी को लेकर कहा है कि वे कोई व्यक्ति नहीं हैं. मोदी अवतारी पुरुष हैं. बीजेपी सांसद ने कहा, ‘वे धर्म की स्थापना करने के लिए, दुष्टों का संहार करने के लिए आए हैं. मोदी ईश्वर के अवतार हैं, जब तक मोदी जी का शरीर है, तब तक हिंदुस्तान में वही होगा जो मोदी जी चाहेंगे.’
More Stories
सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत:
देवीपाटन मंडल में गांजे की तस्करी: डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक कुमार को कड़ी फटकार: जॉइंट एक्साइज कमिश्नर को दी गई जांच
BIDOT में निपट सकती है कुछ बड़े घोटाले की फाइल: