उन्नाव । भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद साक्षी महाराज ने PM मोदी को लेकर कहा है कि वे कोई व्यक्ति नहीं हैं. मोदी अवतारी पुरुष हैं. बीजेपी सांसद ने कहा, ‘वे धर्म की स्थापना करने के लिए, दुष्टों का संहार करने के लिए आए हैं. मोदी ईश्वर के अवतार हैं, जब तक मोदी जी का शरीर है, तब तक हिंदुस्तान में वही होगा जो मोदी जी चाहेंगे.’
More Stories
यूपी में शुरू हो गया है टपरी शराब घोटाला पार्ट 2:
प्रदेश में 876 नई शराब की दुकान खुलेगी:
हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में विस्फोट: