
प्रयागराज। कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद विनोद सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह कह रहे हैं कि ठाकुर समाज धर्म परिवर्तन करके पठान बन गया पंडित जी लोग सैयद बन गए और जितने वैसे समुदाय के लोग थे सब अंसारी बन गए लेकिन खटीक समाज ने सूअर पालन स्वीकार किया लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं किया उनकी इस बात पर वहां उपस्थित लोग ताली बजा रहे हैं।
विनोद सोनकर ने यह बात मुगलों के संदर्भ में किया जिसमें उनका मानना है कि मुसलमान में ज्यादातर लोग कन्वर्टेड हैं और ठाकुर पंडित और वैश्य समुदाय के लोग हैं। विनोद सोनकर के इस बयान से भारी हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी सामने आ रही है फिलहाल अभी तक स्वयं विनोद सोनकर की ओर से इस पर कोई सफाई नहीं आई है।
https://youtu.be/zj9BFVw1x58?si=4RYr1v2ntpmyTyUl




More Stories
आबकारी राजस्व लक्ष्य में पिछड़ने वाले जिलों पर गाज गिरनी तय, प्रयागराज समेत कई जनपदों के डीईओ पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई:
आबकारी पॉलिसी पर आज बड़ी बैठक — मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंथन, लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी के संकेत
आबकारी विभाग में नई पॉलिसी पर उठे सवाल: सांख्यिकी निदेशक की अनुपस्थिति में जारी आंकड़ों की विश्वसनीयता पर संशय: