अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अफगानी मुद्रा का भी मुकाबला नहीं कर पा रहा भारतीय रुपया: अफगानी मुद्रा दारी की कीमत एक रुपए 17 पैसे

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बहुत ही चिंता जनक खबर आ रही है। डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी जग जाहिर है लेकिन अब भूटान बांग्लादेश के बाद अफगानिस्तान की मुद्रा दारी भारतीय रुपए से आगे निकल गया है। आज 12 अप्रैल को जारी मुद्रा सूचकांक में 1 दारी की कीमत ₹1 और 17 पैसे हो गई।

आंकड़ा भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहद चिंता जनक है। जानकार सूत्रों का मानना है कि एशिया में सबसे ज्यादा कर्जदार भारत है इसीलिए उसकी मुद्रा में यह अवमूल्यन देखने में आ रहा है। बता दें कि 2014 में भारत पर कुल 55 लाख करोड रुपए का कर्ज था जो अब बढ़कर 219 लाख करोड़ हो गया है। भारत के कुल राजस्व का बड़ा हिस्सा कर चुकाने में ही जा रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने 10 लाख करोड रुपए और कर्ज लेने का प्रस्ताव विश्व बैंक सहित कई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों को भेजा है।

About Author