नई दिल्ली। आज पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि या तो मेरा पिछले जन्म में बंगाल से नाता है या अगले जन्म में मैं बंगाल में पैदा होने वाला हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे प्रति इस तरह का प्यार देखकर मुझे लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर अगले जन्म में किसी बंगाल की मां की गोद में पैदा होने वाला हूं. उन्होंने कहा कि आपकी तपस्या को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा.
उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था, जब बंगाल भारत के विकास का इंजन था. फिर चाहे वो सामाजिक सुधार हो, वैज्ञानिक उपलब्धियां या फिर कोई और कीर्तिमान. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था, जिसमें बंगाल अगुवाई ना करे. लेकिन पहले लेफ्ट पार्टी और अब तृणमूल कांग्रेस ने इस राज्य की महानता को तहस-नहस कर दिया और यहां तक कि विकास की गाड़ी को ही रोक दिया.
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: