प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी को जिस बात का डर था आखिर वही हुआ। पहले से ही समाजवादी पार्टी के साथ कांटे के मुकाबले में फंसे भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता पर बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी उतार कर मानो वज्रपात कर दिया है। लगभग 350000 दलित और ढाई लाख ब्राह्मण मिलकर क्या खेल करेंगे इसको लेकर सभी से ससंकित है।
भाजपा प्रत्याशी अभी ब्राह्मणों के मान मनव्वल में जुटे हुए थे इस बीच में ही बसपा ने बड़ा खेल कर दिया। माना जा रहा है कि ब्राह्मणों का एक बड़ा तबका बहुजन समाज पार्टी के साथ जा सकता है क्योंकि प्रथमेश मिश्र सेनानी के पिता शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी ब्राह्मणों में काफी प्रतिष्ठित नेता माने जाते हैं।
बसपा से अपने करीबी को टिकट दिलाना चाहते थे संगम लाल गुप्ता
कहां जा रहा है कि सांसद संगम लाल गुप्ता अपने करीबी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कटरा मेदिनीगंज राम प्रकाश साहू को टिकट दिलाना चाहते थे लेकिन बात नहीं बनी इसके अलावा पूर्व सांसद हरबंस सिंह के विधायक पुत्र टिकट की लाइन में थे लेकिन अंतत: पुराने संबंधों के कारण बहुजन समाज पार्टी ने शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी को वरीयता देते हुए उनके पुत्र प्रथमेश को टिकट दे दिया।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: