जीएसटी लगाकर बर्बाद कर दिया कानपुर का उद्योग:
हम फिर वापस लौट आएंगे कानपुर का गौरव

कन्नौज /कानपुर। आज कानपुर और कन्नौज में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कानपुर में चीनी कंपनियों को टक्कर देने की पूरी क्षमता है लेकिन गलत नीतियों के चलते आज औद्योगिक क्षेत्र पूरी तरह बाद हाल है और यह केवल और केवल जीएसटी और नोटबंदी की वजह से हुआ है।
कन्नौज की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग लिख कर ले लीजिए नरेंद्र मोदी अब प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले यह बात मीडिया नहीं दिखाएगा लेकिन हम कह रहे हैं इसको लिख कर रख लीजिए। उनके दावे पर पब्लिक ने भी जमकर रिस्पांस दिया और तालियां बजाई। कानपुर और कन्नौज में जुटे जन सैलाब ने भारतीय जनता पार्टी को निश्चित ही परेशान कर दिया होगा। माना जा रहा है कि अखिलेश और राहुल की संयुक्त जनसभाओं में इंडिया गठबंधन के चुनावी अभियान को और धार दे दी है।
More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
लखनऊ में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री:
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप