अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

जल्द बजेगी राहुल की शहनाई:

रायबरेली में भीड़ के डिमांड पर राहुल ने फौरन हामी भरी

रायबरेली। आज अपने चुनाव अभियान में नामांकन क्षेत्र में पहुंचे राहुल गांधी एक सवाल के जवाब में उसे समय सरेंडर कर गए जब भीड़ से उनकी शादी की डेट पूछी जाने लगी। इस सवाल को राहुल गांधी इग्नोर करना चाहते थे लेकिन मंच पर मौजूद प्रियंका ने उनका ध्यान भीड़ के सवाल पर आकर्षित किया इसके बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही शादी करना पड़ेगा। राहुल गांधी के ऐसा कहते ही भीड़ में ताली बजाकर उनका जमकर स्वागत किया।

About Author