अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

योगी का एक्शन:

10 विधानसभा उपचुनाव से बृजेश पाठक और केशव मौर्य को दूर रखा:

30 मंत्रियों के समूह में नहीं है केशव मौर्य और बृजेश पाठक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा केशव मौर्य के बीच संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टॉप 30 की जो टीम बनाई है उसमें बृजेश पाठक और केशव मौर्य को जगह नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ बिना केशव मौर्य और बृजेश पाठक के चुनाव जीतकर केंद्रीय हाई कमान को अपनी ताकत का एहसास करना चाहते हैं।

संगठन सरकार से बड़ा है तो उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की पराजय के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इस्तीफा दें:

इधर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में जाने जाने वाले योगी आदित्यनाथ के नजदीकी पंडित सुनील बराला ने केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर उन्हें आडे हाथों ले लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है। इस बयान पर सुनील भराला ने कहा कि अगर वास्तव में संगठन सरकार से बड़ा है तो पराजय के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल जिम्मेदार है इन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके अलावा संगठन के बड़े नेताओं को भी अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उनके बयान पर घमासान और तेज हो गया है।

About Author