गोपागंज भाजपा विधायक श्याम रजक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भाजपा विधायकों की बगावत तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में हरदोई के गोपागंज विधायक श्याम रजक ने भी मोर्चा खोल दिया है। अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने कहा है कि बिना रिश्वत दिए भाजपा कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भ्रष्टाचार का ही परिणाम जनता ने दिया है और आगे भी देगी। हालांकि फेसबुक पेज पर उनका बयान वायरल होने के बाद उन्होंने कहा कि योगी ईमानदार हैं लेकिन अधिकारी बेहद बेईमान और भ्रष्ट हैं जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है।
More Stories
इन्वेस्टर समिट की सफलता पर जोर :
आबकारी में लंबी पारी खेल कर विदा हुए जॉइंट एक्साइज कमिश्नर सुनील मिश्रा: अधिकारियों ने बांधे तारीफों के पुल:
यदुवंशी की कथा यदुवंशी नहीं करेगा तो कौन करेगा: