
टिहरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की जी गुफा में ध्यान लगाया था वहां इस समय तबाही का आलम है। मुझे जानकारी के मुताबिक करीब 15 000 लोग यहां फस गए हैं। बादल फटने की वजह से भूस्खलन हो गया है और सारे रास्ते बंद हो गए हैं। एसडीआरएफ में अब तक 8000 लोगों का रेस्क्यू किया है लेकिन 7000 के आसपास लोग अभी फंसे हुए बताया जा रहे हैं। इलाके में व्यापक तबाही बैठने को मिली है। सैकड़ो की संख्या में मकान दुकान पानी के तेज बहाव में बिलियन हो चुके हैं। हरी राम राम हजारों की संख्या में लोग बेघर हुए हैं। कई लोगों के मारे जाने की भी सूचना है
More Stories
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा
ब्रेकिंग न्यूज़ : स्टेट GST में बड़ा सेक्सुअल हैरेसमेंटस्टेट :
चुनाव आयोग को सुप्रीम झटका: