गिड़गिड़ाते रहे कमिश्नर:
प्रयागराज। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में लक्ष्मी सिंह बनाम आबकारी आयुक्त मामले की सुनवाई करते हुए कहा जा रहा है कि जस्टिस जे जे मुनीर की बेंच ने आबकारी आयुक्त को जमकर फटकार लगाई। प्रकरण अदालत के संज्ञान में आने के बाद पिछली तिथि में आरोप पत्र कैसे जारी कर दिया गया इसको लेकर आबकारी आयुक्त को कड़े सवालों का सामना करना पड़ा वह जवाब देने के बजाय माफी की गुहार लगाते रहे। अंततः इस मामले में आबकारी आयुक्त को हालकनामा दाखिल करने के लिए जस्टिस मुनीर ने 2 सप्ताह का समय दिया।
बैक डेट में आरोप पत्र दाखिल करने के प्रकरण को हाई कोर्ट में बेहद गंभीरता से लिया है देखना है इस मामले में मुसीबत में फंसे आबकारी आयुक्त कैसे बाहर आते हैं।
More Stories
ठंड से कई श्रद्धालुओं की मौत
कमिश्नर के वसूली एजेंट:
गायों को ठंड से बचाने के अभियान में जुडे एसडीएम सदर: