कोर्ट में एक इंग्लिश वर्ड की स्पेलिंग नहीं बता सके एडिशनल कमिश्नर:
कोर्ट ने कहा इनके कमिश्नर को हाजिर करो
लखनऊ। आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह आज उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जीजी मुनीर की बेंच में तलब किये गए हैं इस मामले की सुनवाई 2:00 बजे होने वाली है। दरअसल परसों हुई सुनवाई में एडिशनल कमिश्नर की पेशी थी जहां कोर्ट ने एक इंग्लिश वर्ड की स्पेलिंग एडिशनल कमिश्नर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी से पूछ लिया जिसे वाह नहीं बता पाए। एडिशनल कमिश्नर ने पीड़ित आबकारी महिला सिपाही लक्ष्मी सिंह को पिछली तिथि में आरोप पत्र कैसे दे दिया गया इस बाबत सवाल पूछा तो एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि सारा किया धरा कमिश्नर का है। एडिशनल कमिश्नर के ऐसा कहने पर कोर्ट ने कमिश्नर को ही व्यक्तिगत रूप से तलब कर लिया जिसकी आज 2 बजे सुनवाई है।
वाराणसी के डीईओ डिप्टी और जॉइंट मुख्यालय तलब:
कमिश्नर के हाई कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी के बाद नाराज कमिश्नर ने वाराणसी के डीईओ डिप्टी और ज्वाइंट को मुख्यालय तलब किया है । कमिश्नर के सामने सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि उनके ही आदेश पर पीड़ित लक्ष्मी सिंह को बैग डेट में चार्जसीट दिया गया और बैक डेट में ही आरोप पत्र पर उनके हस्ताक्षर है।
More Stories
बहराइच में थाना अध्यक्ष की पिटाई:
48 नवसृजित दुकानों की लॉटरी की अधिसूचना जारी:
अमेठी कांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार: